जोली कोर्ट नैनीताल कुमायूं की लाइफ लाइन खिलौने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग वीर भट्टी के पास विगत 5 दिन पूर्व आए मलबे से यातायात पूर्ण रूप से ठप था गौरतलब है कि मंगलवार को प्रातः 9:00 मार्ग खुला था कुछ ही घंटे पश्चात मलवा ने से यातायात बंद कर दिया गया था एनएच मार्ग कड़ी मेहनत के पश्चात आज प्रातः 10:00 खोला गया लगभग 50 ट्रक प्रथम चरण में निकाले गए यदि वर्षा व भूस्खलन नहीं हुआ तो यातायात चालू रहेगा दोपहर में 2 घंटे के लिए मार्ग बंद किया जाएगा जिससे कि अन्य जगह मलवा को हटाया जा सके एनएच के तेजतर्रार अवर अभियंता दीपक तिवारी ने देवभूमि माया न्यूज़ पोर्टल को बताया कि यदि आज मौसम ने साथ दिया तो यातायात सुचारू रहेगा बीच-बीच में एक-दो घंटे के लिए बंद किया जाएगा जिससे साइड में पड़ा मलबा हटाया जा सके आज पांचवें
दिन मार्ग खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली है एनएच मार्ग बंद होने के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में जाने वाले खाद्यान्न सब्जी व अन्य सामग्री रुकी हुई थी जिससे कमाओ वासियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था नैनीताल के सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने देर रात देवभूमि माया न्यूज़ पोर्टल को बताया उन्होंने कहां शीघ्र मार्ग खोलने के लिए डीएम नैनीताल व चंपावत को निर्देशित किए हैं लगातार आ रहे मलवा वा हो रही वर्षा से उन्होंने भी चिंता रहती हैl अब देखना यह होगा कि मौसम कितना साथ देता है यदि मौसम फिर खराब होता है तो मार्ग फिर बंद होने की भी संभावना व्यक्त की जा रही हैl