विशेष संवाददाता उत्तराखंड में नैनीताल जिले के वीर भट्टी में भूस्खलन से चार दिन में खुला एन.एच. चंद घंटों बाद फिर से भूस्खलन के कारण बन्द हो गया है । राष्ट्रीय राजमार्ग में पहाड़ी से मलुवा आने के बाद दोबारा सड़क को बंद कर दिया गया है ।
नैनीताल से 17 किलोमीटर दूर ज्यूलिकोट के समीप वीर भट्टी में बीते शुक्रवार भूस्खलन से एन.एच.बन्द हो गया था । भारी भूस्खलन के बाद बन्द सड़क को खोलने का काम शनिवार से नैशनल हाइवे ने शुरू किया । लगातार चार दिन काम करने के बाद आज सवेरे सड़क को साफ करके छोटे बड़े वाहनों के लिए खोला गया था । आज दोपहर में हल्की बरसात के बीच पहाड़ी से धीरे धीरे मलुवा गिरना शुरू हो गया । मलुवा सड़क में आकर जमा हो गया जिसके कारण वाहनों की आवाजाही कुछ दूरी पर रोक दी गई । मार्ग को खोलने की सूचना के बाद छोटे बड़े वाहनों को इस मार्ग की तरफ डाइवर्ट कर दिया गया था, जिन्हें मार्ग में मलुवा आने के बाद दोबारा वैकल्पिक मार्ग से भेजा गया । अब विभाग बरसात रुकने के बाद मलुवे को हटाने की तैयारी कर रहा है ।लेकिन वर्षा के कारण काम नही हो पा रहादूसरी तरफ चंपावत टनकपुर मार्ग में 1 दिन पूर्व भयंकर भूस्खलन होने के बाद से हाईवे पूरी तरह बंद है अधिकांश वाहनों को पहले दिन टनकपुर और चंपावत की तरफ वापस भेज दिया गया अब यात्रियों को देवीधुरा मार्ग से हल्द्वानी की ओर भेजा जा रहा है हालांकि दूसरे दिन लगातार एनएच द्वारा हाईवे खोलने का काम किया जा रहा है लेकिन अभी भी हाईवे नहीं खुला है लिहाजा कई वाहन अभी भी फंसे हुए हैं। वही टनकपुर चंपावत राष्ट्रीयu राजमार्ग स्वाला के पास मालवा आने से बंद पड़ा है। जिसमें वाहन रीठा साहिब के रास्ते सुखीढांग से टनकपुर आ रहे हैं। हल्द्वानी में एनएच के सहायक अभियंता एनएच तिवारी ने देवभूमि माया न्यूज़ पोर्टल को बताया यदि मौसम साफ रहा तो कल प्रातः 9:00 बजे तक रास्ता खोल देंगे उन्होंने बताया कि लगातार बारिश होने से मलवा गिर रहा है और एक चट्टान का टुकड़ा भी गिरा है उन्होंने दावा किया कि यदि मौसम ने साथ दिया प्रातः 9:00 बजे तक रास्ता खोल देंगे और एक 1 घंटे मार्को रोकर मलयपुर का थाने का भी काम लगातार जारी रहेगा आज लगातार वर्षा होने के कारण बाहर से जबरदस्त मलवा आने के कारण मार्ग बंद करना पड़ाl