एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा होटलों में की गई आकस्मिक चेकिंग, संचालकों को दिए गए आवश्यक दिशानिर्देश। मचा हड़कंप
रुद्रपुर स्टाफ रिपोर्टर निरीक्षक बसन्ती आर्य प्रभारी एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट मय टीम द्वारा स्पा सेण्टरों व होटलों में अवैध गतिविधियों के संचालित होने के सम्बन्ध में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधमसिंहनगर व ए.एच.टी.यू. के नोडल अधिकारी क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर के निर्देशन में होटलों की आकस्मिक चैकिंग की कार्यवाही की गयी। चैकिंग के दौरान होटल संचालकों व होटल मालिकों को अवगत कराया गया कि होटल में रुकने वाले प्रत्येक व्यक्ति को कमरा देने से पहले उसकी आई.डी. का पूर्ण विवरण रिसेप्सन इन्ट्री रजिस्टर में अंकित करें और आई.डी. की हार्ड कॉपी अपने पास रखें । सी.सी.टी.वी. अनिवार्य रूप से लगे व कोविंड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करने की हिदायत कर होटल में कार्य करने वाले प्रत्येक कर्मचारी का पुलिस सत्यापन किया जाना अनिवार्य होने को भी अवगत कराया गया। तथा चैकिंग के दौरान एक होटल में अनियमितता (पुलिस सत्यापन) पाये जाने पर होटल मालिक खगेन्द्र गुप्ता पुत्र स्व० श्री गंगाराम का मौके पर ही अन्तर्गत धारा 52 (3) / 83 पुलिस अधिनियम की कार्यवाही कर मौके पर ही जुर्माना रुपये 5000/- (पांच हजार रुपये) नकद वसूला गया व उचित हिदायत दी गयी।