ज्योलीकोट नैनीताल एन एच द्वारा ज्योलीकोट कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग में वीरभट्टी पुल पर आए मलवे को हटाने का कार्य सवेरे 9 बजे से प्रारम्भ कर दिया गया।हालांकि बीच बीच में होने वाली बारिश से मलवा हटाने का कार्य प्रभावित हुआ।विभाग द्वारा दोंनो ओर से मलवा हटाने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई है ।
गौरतलब है कि बलियानाला की पहाड़ी से पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा मलवे के रूप में टूट कर हाइवे में आकर गिर गया।जिससे कि कुमाऊँ की लाइफ लाइन में यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया था। मलवा हटाने में मौसम की प्रतिकूलता और मलवे की अधिकता से मार्ग खोलने में दिक्कतें आ रही है हालांकि विभाग शीघ्र हाइवे को सुचारू करने की बात कह रहा है लेकिन ऊपर से गिर रहे मलवे के कारण मार्ग जल्दी खुलना संभव नहीं लगता है हालांकि एनएच मार्ग के अधिकारियों ने देवभूमि माया से दावा किया है यदि मौसम सही रहा रविवार देर रात तक एनएच मार्ग खुल जाएगा वहीं दूसरी ओर मलवा हटाने को लगे ऑकलैंड तथा जेबीसी के चालकों ने बताया कि सुरक्षा के कोई भी उपकरण नहीं दिए गए हैं भगवान भरोसे कार्य कर रहे हैं जब तक घर में नहीं पहुंचते हैं घरवाले परेशान रहते हैं क्योंकि खतरे के बीच हम भूस्खलन को हटाने का कार्य करते हैं भगवान ना करे कभी कोई घटना घट जाए हमेशा जान का खतरा मंडराता रहता है परंतु जॉब के चलते जीवन दाव पर लगा रखा है कभी भी कोई हमारे साथ घटना घट सकती है हमें कोई भी सुरक्षा कवच नहीं दे रखा है जिससे कि घटना से बचा जा सके सब ऊपर वाले के भरोसे से चल रहा हैl