ज्योलीकोट नैनीताल ज्योलीकोट कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग में वीरभट्टी पुल से सटी बलियानाला की पहाड़ी से पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा गिर कर हाइवे में आ गिरा जिससे दोनो ओर से यातायात अवरुद्ध हो गया
उल्लेखनीय है कि बलियानाला में ब्रिटीश कालीन पुल वर्ष 2016 में गैस वाहन हादसे से क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर डबल लेन पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है इसी क्रम में एन एच द्वारा सड़क चौड़ीकरण के लिए बलियानाला से सटी पहाड़ी को पिछले 15 दिनों से काटा जा रहा है लेकिन आज काम बंद था कि देर शाम साढ़े पांच बजे पहाड़ी से एक बड़ा हिस्सा खिसक कर एन एच में आ गया गनीमत रही कि मलवे गिरने के दौरान कोई वाहन चपेट में नहीं आया एक कहावत सच साबित हो गई जिसको राखे साइयां मार सके ना कोई यदि बस कुछ मीटर की दूरी पर और पहुंच जाती तो पूरी बस के यात्री मौत के मुंह पर समा जाते आश्चर्यचकित यह थी पुलिस की नकारा नकारा पन भी सामने आया जबकि पुल के साथ पुलिस का पोस्ट भी बना हुआ है वह सिपाहियों से हमेशा नदारद रहता था यह जूली कोट पुलिस का बहुत बड़ी चूक और लापरवाही निकम्मे का नतीजा है नागरिकों का कहना है कि पुलिसकर्मी केवल वाहन वसूली में लगे रहते हैं यह तो गनीमत थी कि आज बड़ी दुर्घटना होते होते गोलू देवता ने बचा ली नागरिकों ने पूरी पुलिस चौकी पुलिसकर्मियों को हटाने की मांग की है नागरिकों में जबरदस्त रोष व्याप्त है यदि बस कुछ कदम और आगे निकल जाती तो बड़ा हादसा आज हो जाता परंतु ईश्वर की कृपा से बड़ी दुर्घटना होते होते बच गई जिससे लोगों ने संतोष की सांस ली है वहीं पुलिस के खिलाफ जबरदस्त रोष व्याप्त हैl
दो वीडियो अलग-अलग वीर भट्टी एंगल से देखें दिल थाम कर देखें