2.84 ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति को मुखानी पुलिस ने किया गिरफ्तार।
नैनीताल विशेष संवाददाता जनपद नैनीताल में लगातार चलाए जा रहे अवैध नशे की तस्करी/सेवन के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत
दिनांक 17 अगस्त, को मुखानी पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान नारायण-नगर से एक व्यक्ति निवासी करायल-चतुर-सिह थाना मुखानी के कब्जे से 2.84 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध थाना मुखानी में मुकदमा अपराध संख्या :- 223/21 धारा-8/21/29/60 NDPS Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया. स्मैक तस्करी में मोटरसाइकिल (बुलेट) UP78EV-2866 को सीज किया गया।
पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति द्वारा बताया गया कि अवैध स्मैक नारायण नगर निवासी कान्ता प्रसाद उर्फ कन्नू से लाया हैं तथा यह भी बताया कि कान्ता प्रसाद उर्फ कन्नू यह स्मैक फतेहपुर निवासी विक्की कंजड़ से बड़ी मात्रा में लाकर बेचता है, दोनों पहले भी जेल जा चुके हैं सह-अभियुक्तो को धारा 29 NDPS act में वांछित कर इसके विरुद्ध जांच जारी है ।
पुलिस टीम में
01- उ०नि० निर्मल लटवाल
02- उ०नि० महेश जोशी
02- कांस्टेबल ललित सति
03- कांस्टेबल ब्रिजेश उधर दूसरी ओर
पुलिस
जनपद में अवैध सट्टा / जुआ के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में दिनांक-18.08.2021 को आस्ताना मस्जिद के सामने वाली गली पूरचनू की दुकान के आगे से अभि0 निवासी नई बस्ती वार्ड न0-20 थाना वनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 38 वर्ष के द्वारा सट्टे की खाई बाडी करते हुए मय नगदी 2470/-रु0 के साथ गिरफ्तार किया गया है । उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में मु0एफआईआर नं0-290/21 धारा-13 जी एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
सट्टा पर्टी , पेन , गत्ते व नगदी 2470/- रु0 बरामद
गिरफ्तार अभियुक्त:-
निवासी नई बस्ती वार्ड न0-20 थाना वनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 38 वर्ष 17-08-2021 की रात्रि में कालाढूगी पुलिस के उप निरीक्षक रमेश पन्त, कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल आशुतोष कुमार द्वारा अभियुक्त निवासी ग्राम पाडलीपुर लामाचौड थाना मुखानी जिला नैनीताल को 94 ग्राम चरस के साथ चैकिंग के दौरान कालाढूंगी थाना गेट से मय मोटरसाइकिल न०-UK06 AQ 1387 के गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध कालाढूंगी में मुकदमा संख्या:-197/21 धारा 8/20/60 NDPS Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त द्वारा बताया कि वह यह चरस अमित निवासी नैनीताल से लाया है। अभियुक्त कुछ दिन पूर्व NDPS Act में थाना मुखानी से जेल गया है। जो 12 अगस्त. को ही जेल से छूट कर पुनः चरस तस्करी में लग गया। उपरोक्त अभियुक्त कहां व किससे स्मैक लाया,इसके बारे में जानकारी की जा रही है।