नैनीताल : विशेष संवाददाता दीक्षा हत्याकांड में पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर ही आरोपी को पकड़ लिया. मल्लिताल थाने में पुलिस लगातार आरोपी से पूछताछ कर रही थी।आज एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि 15 अगस्त की रात को गाड़ी पड़ाव में गैलेक्जी होम स्टे में रूम बुक करवाकर श्वेता शर्मा पुत्री सोमदत्त शर्मा निवासी नोएडा एक्सटेंशन,ऋषभ उर्फ इमरान पुत्र इतवेजामुद्दीन निवासी फ्लैट न.303 होरिजन होम्स शाहवेरी नोएडा एक्सटेंशन गौतमबुद्ध नगर यूपी और उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही दीक्षा मिश्रा पुत्री गिरीश चन्द्र निवासी फ्लैट न 303 होरीजन होम्स शाहवेरी नोएडा एक्सटेंशन गौतमबुद्ध नगर और अल्मास नैनीताल घूमने आए थे।…
16 अगस्त की रात को ऋषभ उर्फ इमरान और दीक्षा के रूम न 307 में 1 बजकर 55 मिनट तक दीक्षा की जन्मदिन की पार्टी की इसके बाद श्वेता और अल्मास अपने रूम में सोने चले गए,और रात को ऋषभ उर्फ इमरान ने दीक्षा की हत्या कर दी और रात को ही होटल से भाग गया ।पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए इमरान को 17 अगस्त को शाम 6 बजकर 40 मिनट पर जनपद गाजियाबाद बाना मिजानि गेट क्षेत्र के सिक रोड श्री साईं मेडिकोज से गिरफ्तार किया गया ,गिरफ्तार होने के बाद इमरान ने अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि दीक्षा के साथ मैं पिछले 1 साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था……..
पिछले ढाई तीन महीने से हर छोटी छोटी बातों पर हमारे बीच झगड़ा होने लगा था काफी दिनों से हमारी अनबन चल रही है।15 अगस्त को पार्टी के बाद भी कहासुनी हुई थी जिसके बाद मैंने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी मैं बस किसी भी तरह उससे पीछा छुड़ाना चाहता था।इमरान ने ये जुर्म कबूल किया अब उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। बरहाल पुलिस ने हत्या का 24 घंटे में खुलासा कर दिया हैl