बिग ब्रेकिंगचौकी पीरुमदारा:उ0नि0 दिलीप कुमार की गजब है कार्यशैली; तस्कर उनके नाम से कांपते हैं? मानवता का दिया परिचय;बिछड़े बच्चे को मिलाया परिवार से@ चौतरफा हो रही है प्रशंसा%

खबर शेयर करें -

रामनगर चौकी पीरुमदारा पुलिस ने गुमशुदा बच्चे को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया

रामनगर (विशेष संवाददाता) चौकी पीरुमदारा क्षेत्र में एक 9 वर्षीय गुमशुदा बच्चा घूमते हुए पीरुमदारा के स्थानीय लोगो को मिला बच्चा अपना नाम पता नहीं बता पा रहा था जिस कारण वह बच्चे को चौकी लेकर आए। बच्चे के परिजनों की तलाश हेतु चौकी पीरुमदारा में नियुक्त उ0नि0 दिलीप कुमार द्वारा स्थानीय लोगो एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से बच्चे के परिजनों का पता लगा कर बच्चे को परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया। परिजनों द्वारा बताया कि बच्चा मानसिक रूप से अस्वस्थ मूकबधिर है। जो घर से स्वयं चला गया था बच्चे के मिलने पर परिजनों द्वारा स्थानीय पुलिस व उक्त स्थानीय लोगों का धन्यवाद व्यक्त किया गया। गौरतलब है कि दरोगा दिलीप द नाम सुनते ही तस्करों के होश पुख्ता हो जाते हैं जबसे पीर मदारा मैं चौकी में आए हैं सैकड़ों शराब की भाटिया को तहस-नहस कर दिया है तस्करों मैं आतंक व्याप्त है गौरतलब है कि इससे पूर्व काठगोदाम तथा जूली कोट चौकी में प्रभारी थे उन्होंने यातायात को दुरुस्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की इसके अलावा होटलों में पिलाई जा रही शराब पर अंकुश लगाया बताया जा रहा है कि पीर मजारा में तस्कर उनको हटाने के लिए युद्ध स्तरीय प्रयास किए जा रहे हैं नागरिकों में दिलीप कुमार की चौतरफा पर चर्चा की जा रही है नागरिकों का कहना है कि पहली बार क्षेत्र में ऐसा पुलिस अधिकारी आया है जो जनता का दिल जीत लिया है इसके अलावा तस्करों पर भी अंकुश लगा दिया है बरहाल तेजतर्रार अनुभवी इमानदार कड़क पुलिस अधिकारी दिलीप कुमार की कार्यशैली की चौतरफा प्रशंसा की जा रही हैl

                      
                  
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad