रुद्रपुर। रुद्रपुर से लाखों के बिस्कुट लेकर चेन्नई को रवाना हुआ ट्रक मुरादाबाद में गायब हो गया। मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर ट्रांसपोर्ट कम्पनी के मालिक व चालकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गयी है।पुलिस को दी तहरीर में आरएस लाॅजिस्टिक के संचालक हरीश कुमार ने बताया कि उनकी फर्म सिडकुल स्थित विभिन्न कंपनियों के साथ ट्रांसपोर्ट का कार्य करती है। 9 जुलाई को फर्म द्वारा ब्रिटानिया इंडस्ट्री ली0 से 15 लाख 2100 हजार के बिस्किट चेन्नई भेजे थे। जिसके बाद फर्म द्वारा अपनी बिल्टी पर शान ट्रांसपोर्ट कम्पनी तीन पानी रुद्रपुर के ट्रक संख्या यूपी 21 इद 7062 पर रुद्रपुर से 1671 पेटियां जिसकी कीमत 15 लाख 21 हजार लाद कर चेन्नई को रवाना किया। जिसका भाड़ा 80 हजार तय हुआ था। जिसमे से 72700 रुपये 10 जुलाई को शान ट्रांसपोर्ट कम्पनी को दिया गया था। लेकिन उक्त माल चेन्नई नही पहुंचा।जानकारी ली गयी तो पता चला कि ट्रांसपोर्ट कम्पनी के मालिक साहिब पाशा निवासी ताहरपुर मैनाठोर मुरादाबाद ने पूरा माल 1671 पेटियां चोरी के उद्देश्य से मुरादाबाद में उतार ली और उक्त वाहन में किसी और का माल भर कर ट्रक को अन्यत्र भेज दिया। जब इस बाबत फर्म ने ट्रक मालिक शाउद्दीन से बात की तो उसने भी बताया कि ट्रांसपोर्ट मालिक साहिब पाशा द्वारा ट्रक का माल मुरादाबाद में उतारा गया है और वह माल को बेचने की फिराक में है।फर्म मालिक द्वारा ट्रक चालक आदिब, शमशुद्दीन व साहिब पाशा पर ट्रक में भरा माल बद नियत से चोरी करने का आरोप व माल को वापस दिलाने की गुहार लगाई है। सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फर्म के मालिक की तहरीर पर चालक व ट्रांसपोर्ट कम्पनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।