बिग ब्रेकिंग: जूली कोर्ट- नैनीताल राष्ट्रीय मार्ग रिया गांव के निकट पुलिया के नीचे पति ने पत्नी को डेढ़ माह पूर्व मौत के घाट उतारने के पश्चात कैसे पुलिया के नीचे दबाया देखिए लाइव

खबर शेयर करें -

बिग ब्रेकिंग जूली कोट नैनीताल मार्ग पर रिया गांव के निकट शक्ति फार्म उधम सिंह नगर निवासी राजेश राय ने अपनी युवा पत्नी बबीता को 12 जून को गला दबाकर हत्या कर मौत के घाट उतार दिया नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क किनारे रिया गांव नाले में लाश दफना दी और चारों तरफ घास और पत्थर लगा कर दबा दिया घटना 12 जून 2021 है मृतिका के पति अपनी पत्नी को नैनीताल घुमाने के बहाने बनाकर नैनीताल आया था और नैनीताल से पैदल मार्ग भी चलकर रिया गांव के निकट उसने घटना को अंजाम दिया उधर 15 जून को मृतका की मां ने दिल्ली के डाबड़ी थाना में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज की दिल्ली पुलिस ने इसकी छानबीन शुरू की गुमशुदा के दिन उसकी लोकेशन नैनीताल के आसपास बताई जा रही थी मृतका के पति को पुलिस ने कई जगह दबिश दी आखिर वह गाजियाबाद में धर दबोचा गया गया पुलिस ने सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि वह पत्नी बबीता व उसकी सास से पीड़ित था इसीलिए पत्नी को नैनीताल लाया वहां से पैदल चल कर रिया गांव के पास मुख्य मार्ग पर पुलिया के पास गर्दन दबा कर उसकी हत्या कर दी और सड़क किनारे नाले में उसको दफना दिया गया चारों तरफ घास व पत्थर डाल दिए गए आश्चर्यचकित बात यह थी कि डेढ़ महीने बाद भी लाश की बदबू नहीं आ रही थी क्योंकि मौसम ठंडा होने के कारण बदबू नहीं आ रही थी दिल्ली के पुलिस अधिकारी आईओ नरेंद्र कुमार ने देव भूमि माया न्यूज़ पोर्टल को बताया घटनास्थल के सभी चीजें इकट्ठे कर लिए गए हैं अपराधी किसी भी कीमत में बचेगा नहीं उन्होंने अपराधी को तल्लीताल थाना अध्यक्ष विजय मेहता के हवाले किया और पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया गृह क्लेश के कारण एक परिवार बर्बाद हो गया और अभी 8 माह पूर्व ही उसकी शादी हुई थी परंतु तनाव होने के कारण उसने युवा पति को मौत के घाट उतार दियाजूली कोट निवासी नंदलाल आर्य ने लाश को निकालने में पुलिस की काफी मदद की उसने बताया कि युवती ने जींस पैंट पहन रखी थी और गला बुरी तरह से दब चुका था 36 भारतीय की लाश खराब नहीं हुई थी जबकि डेढ़ माह से अधिक हो गया था होमगार्ड के दीपक कुमार आर्य उधर दूसरी और महोब्बत,शादी के बाद हत्या। @और हो गयी कहानी खत्म#$सास और पत्नी की चिक चिक से था परेशान$ज्योलीकोट नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग में रिया गांव के पास पति की निशानदेही पर उसकी पत्नी का सड़ा गला शव हाईवे के कलवर्ट से बरामद हुआ। हत्यारोपी को दिल्ली पुलिस अपने साथ लेकर आई थी। हत्या की घटना को घटना 45 दिन पहले अंजाम दिया गया था दिल्ली और स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शक्ति फार्म उधम सिंह नगर निवासी राजेश राय पुत्र रणबीर रॉय दिल्ली में कुछ वर्ष पूर्व फोन लगाकर रोजी रोटी कमाता था इसी दौरान उसकी मुलाकात बबीता पुत्री डाली राम निवासी दिल्ली द्वारिका से हुई काफी समय तक साथ रहने के बाद राजेश राय उससे शादी के लिए तैयार नहीं हुआ तो उस पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया बाद में शादी करने के समझौते के तहत सुलहनामा हो गया और दोनों परिणय सूत्र मेंबंध गए हत्यारोपी पति राजेश राय का कहना है के अपनी सास और पत्नी की चिक चिक बाजी से उसका जीवन दुभर हो गया था। पत्नी अधिकांश ससुराल चली जाती और सास भी आए दिन उसका मानसिक उत्पीड़न करती थी ।विगत जून में घुमाने के बहाने राजेश अपनी पत्नी बबीता को नैनीताल लेकर आया 12 जून को पैदल ही हल्द्वानी को आते हुए रिया गांव के पास पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और सबको कल्वर्ट के अंदर डालकर बाहर से पत्थरों की दीवार खड़ी कर दी इसी बीच 15 जून को मृतका की मां द्वारा डाबरी दिल्ली द्वारका में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई दिल्ली पुलिस द्वारा जांच मैं मोबाइल की लोकेशन इसी मार्ग पर पाई गई तो पति शक के दायरे में आया और सख्ती में उसने सब कुछ उगल कर उक्त स्थल से लाश बरामद करवा दी ।फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है दिल्ली पुलिस के जांच अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया की अपराधी के खिलाफ पुख्ता सबूत है ।

जूली कोट निवासी नंदलाल आर्य तथा होमगार्ड सिपाही दीपक कुमार आर्य ने लाश निकालने में पुलिस को विशेष योगदान दियाl

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad