बुधवार का पंचांग

खबर शेयर करें -

🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग ~ 🌞
दिनांक 31 मार्च 2021
दिन – बुधवार
विक्रम संवत – 2077
शक संवत – 1942
अयन – उत्तरायण
ऋतु – वसंत
मास – चैत्र (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार – फाल्गुन)
पक्ष – कृष्ण
तिथि – तृतीया दोपहर 02:06 तक तत्पश्चात चतुर्थी
नक्षत्र – स्वाती सुबह 09:45 तक तत्पश्चात विशाखा
योग – हर्षण सुबह 09:59 तक तत्पश्चात वज्र
राहुकाल – दोपहर 12:43 से दोपहर 02:15 तक
सूर्योदय – 06:33
सूर्यास्त – 18:51
दिशाशूल – उत्तर दिशा में
व्रत पर्व विवरण – संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 09:51)
💥 विशेष – तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞

🌷 विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए 🌷
👉 31 मार्च 2021 बुधवार को संकष्ट चतुर्थी चन्द्रोदय (रात्रि 09:51)
🙏🏻 शिव पुराण में आता हैं कि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें :
🌷 ॐ गं गणपते नमः ।
🌷 ॐ सोमाय नमः ।
🙏🏻 *
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞

‪🌷 चतुर्थी‬ तिथि विशेष 🌷
🙏🏻 चतुर्थी तिथि के स्वामी ‪भगवान गणेश‬जी हैं।
📆 हिन्दू कैलेण्डर में प्रत्येक मास में दो चतुर्थी होती हैं।
🙏🏻 पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्ट चतुर्थी कहते हैं।अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं।
🙏🏻 शिवपुराण के अनुसार “महागणपतेः पूजा चतुर्थ्यां कृष्णपक्षके। पक्षपापक्षयकरी पक्षभोगफलप्रदा ॥
“ अर्थात प्रत्येक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को की हुई महागणपति की पूजा एक पक्ष के पापों का नाश करनेवाली और एक पक्षतक उत्तम भोगरूपी फल देनेवाली होती है ।
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞

🌷 कोई कष्ट हो तो 🌷
🙏🏻 हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |
👉🏻 छः मंत्र इस प्रकार हैं –
🌷 ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।
🌷 ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।
🌷 ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।
🌷 ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।
🌷 ॐ अविघ्नाय नम:
🌷 ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:
🙏🏻 *
पंचक
7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक
एकादशी
07 अप्रैल: पापमोचिनी एकादशी

23 अप्रैल: कामदा एकादशी

प्रदोष
09 अप्रैल- प्रदोष व्रत
24 अप्रैल- शनि प्रदोष व्रत

मेष
आज का दिन आपके लिए उत्तम लाभदायक रहेगा। नौकरी से जुड़े जातकों के लिए आज उच्च पद की प्राप्ति की संभावना बन रही है। आज आप का कोई पारिवारिक विवाद सर उठा सकता है, जिससे आपके मन में शांति रहेगी और आपका स्वभाव भी चिड़चिड़ा सा रहेगा। आप की आर्थिक स्थिति शुद्रण होगी। सायंकाल के समय आपको धन लाभ होने की उम्मीद दिख रही है। शाम का समय आज आप किसी शादी विवाह नामकरण मुंडन संस्कार इत्यादि मंगल कार्य में व्यतीत करेंगे।
वृष 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आपके परिवार में यदि कोई विवाद है, तो भी परिवार में शांति का वातावरण बना रहेगा। आज आपकी नौकरी में किसी के सहयोग से धन प्राप्ति हो सकती है। आज आपको अनावश्यक व्यय करने से बचना होगा, तभी आपकी आर्थिक सिथती अच्छी होती दिख रही है। सायंकाल से लेकर रात्रि तक का समय आज आप अपने मित्रों के साथ आमोद प्रमोद में व्यतीत करेंगे। व्यापार में भरपूर लाभ होता दिख रहा है। पारिवारिक जीवन में सरसता बनी रहेगी।
मिथुन
आज के दिन आपको सुबह से ही सुखद समाचारों की प्राप्ति होती रहेगी। आपकी नौकरी में आज आपको कुछ अधिकारियों की कृपा से पदोन्नति के योग बन रहे हैं। आपके रहन सहन व खान-पीन का स्तर आज बढ़ेगा। नये वस्त्रों की ओर रुझान बढ़ा दिखेगा। साझेदारी में यदि कोई व्यापार करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। व्यापार के लिए नई-नई नीति बनाएंगे, जो भविष्य मे आपको उत्तम लाभ दिलायेगी।
कर्क
आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपके संतान सुख वद्धि होती दिख रही है। आज आपको किसी मित्र से कोई उपहार प्राप्त हो सकता है। विद्यार्थियों को अपनी परीक्षा में अधिक मेहनत की आवश्यकता है। सायंकाल का समय आप परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। उत्तम मित्रों के सहयोग से आज आपके मन का निराशा का भाव समाप्त होगा। व्यपार के लिए कुछ छोटी दुरी की यात्रा भी कर सकते हैं।
सिंह
आज का दिन आप मंगल कार्य में व्यतीत करेगे, जिसमें आपके मन में प्रसंता रहेगी और आप व्यस्त रहेंगे। आजा की आमदनी बढेगी और बड़ी मात्रा में धन हाथ लग सकता है, जिससे आप का मनोबल बढ़ेगा। सायंकाल के समय आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना है क्योंकि पाचन क्रिया मंद, वायु विकार जैसे रोग आज आपको कष्ट पहुंचा सकते हैं, इसलिए खान पान पर नियंत्रण रखें। विद्यार्थियों को आज धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है।
कन्या
आज का दिन आपकी आय मे यथोचित वृद्धि का होगा, लेकिन आज आपको अपनी नौकरी मे अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। संतान पक्ष आज कोई सुखद समाचार सुनने को मिल सकता है। शाम का समय आज आप अपने मित्रों के साथ पार्टी करने में व्यतीत करेंगे। जीवन साथी के लिए आज कुछ शॉपिंग कर सकते हैं, जिससे जीवनसाथी खुश नजर आएंगे, जो लोग विदेश से व्यापार करते हैं, उनको आज कोई शुभ सूचना मिल सकती है, जो उनके व्यापार को नई गति देगी।
तुला
आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। आप अपने बिजनेस में यदि किसी को पार्टनर बनाने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम है। संतान आज अपने भविष्य के लिए आपसे कुछ विचार कर सकती है, जिसे देख कर आपको अच्छा लगेगा। आज आपकी माताजी से आपका मतभेद हो सकता है। अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें, उसे बढ़ने ना दें। मामा पक्ष से आज धन लाभ होने की भरपूर संभावना है। विद्यार्थियों को आज अपने भविष्य की चिंता सता सकती है।
वृश्चिक
यदि आपको संतान से संबंधित कोई समस्या चली आ रही है, तो आज उसका अंत होगा क्योंकि संतान अपने भविष्य के लिए योजना बनाती नजर आएगी, जिसे देखकर आपके मन को सुकून मिलेगा, लेकिन आज आपको अपने पिताजी से सलाह मशवरा करना होगा, तभी आप अपने व्यापार को आगे बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। प्रेम जीवन के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे। आज अपने आस-पड़ोस में वाद विवाद से बचना होगा।
धनु
आज का दिन आप से कठिन परिश्रम कराएगा, तभी आपको सफलता मिलती दिख रही है, इसलिए अपने आलस्य को त्याग कर आज आपको आगे बढ़ना होगा और अपने रुके हुए कार्यों को अंजाम तक पहुंचाना होगा। व्यापार कर रहे लोगों को आज किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह की आवश्यकता होगी, जो लोग नौकरी में कार्यरत हैं और उनके कार्य क्षेत्र में आज तनावपूर्ण स्थिति रह सकती है। विद्यार्थियों को आज रणनीति बनाकर पढ़ना होगा, तभी सफलता मिलती दिख रही है।
मकर
आज के दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। नौकरी व व्यापार में आज आपके शत्रु आपके पराक्रम से नष्ट होते नजर आएंगे, जिससे आपका तनाव भी कम होगा। आज शाम का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। घर में अतिथियों का आवागमन रहेगा। यदि कोई कानूनी विवाद चल रहा है, तो वह भी आज सफलता की सीढ़ी चढ़ेगा।
कुंभ
आज का दिन आपके कार्य क्षेत्र के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण रहेगा। आज आपके ऊपर जिम्मेदारियों का भार बढ़ सकता है, इसलिए कोई भी नीति बनाने से पहले ध्यान दें। रोजगार की दिशा में प्रयास कर रहे जातकों के लिए दिन उत्तम रहेगा। विवाह योग्य जातकों के लिए भी आज विवाह के अच्छे-अच्छे प्रस्ताव आएंगे। यदि ससुराल पक्ष में किसी व्यक्ति को धन देना हो, तो आज देने से बचें, नहीं तो आपके संबंधों में दरार पड़ सकती है।
मीन
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आपकी आस्था धर्म-कर्म के कार्यों के प्रति बढ़ी नजर आएगी। यदि आप किसी संपत्ति में निवेश करने का विचार कर रहे हैं, तो आपकी वह इच्छा आज पूरी हो सकती है। आपकी पुत्र या पुत्री दोनों में से किसी को स्वास्थ्य संबंधित कोई परेशानी हो सकती है, इसलिए बाहर के खानपान से परहेज करें। आज रात का समय आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे, जिससे आपका मान सम्मान बढ़ेगा।

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

दिनांक 31 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं।

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,

शुभ वर्ष : 2031, 2040 2060,

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान,

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा,

जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :
परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी
सुप्रभात मित्रों। 🙏 आपका अपना🙏 मनोज जोशी🙏 सभासद नगरपालिका नैनीताल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad