नैनीताल में माल रोड में शोरूम का मालिक पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष भुवन चंद्र हरबोला को फाड़ लगाने वाले बाप-बेटे ने बल्टो से जमकर धुनाई कर दी पुलिस ने बाप बेटा को गिरफ्तार किया है बताया जाता है कि शोरुम की सीढ़ियों पर फड़ लगाने की मना करने पर बाप बेटा क्रोधित हो गए और पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष की बेल्ट से जमकर पिटाई कर दी व्यापारियों को जानकारी मिलते ही कोतवाली पहुंच गए पुलिस में बाप बेटे को गिरफ्तार कर लिया है






















































