उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी के पांचवां व अंतिम बजट में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा में बजट पर संबोधित करना शुरू कर दिया है उन्होंने कहा कि किसानों को 2022 मे आय दुगनी की जाएगी तथा उनको सभी सुविधाएं उपलब्ध दी जा रही है उन्होंने बताया टॉप टेन अपराधियों का सफाया कर दिया गया है सरकारी जमीनों माफियाओं से मुक्ति दिलाई है 1000 करोड़ जमीन मुक्त कराई है पुलिस को आधुनिक हाईटेक किया जा रहा है महिलाओं की सुरक्षा के लिए बी कड़े कदम उठाए जा रहे हैं यूपी के इतिहास में सबसे बड़ा बजट तक 5.50.270 करोड़ का बजट रखा गया है और रोजगार को बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास किए जा रहे हैं संबोधित के बीच-बीच में शेरो शायरी भी कर रहे हैं युवा वकीलों के चित्रों के लिए ₹200000000 दिए गए हैं गांव में स्टेडियम के लिए ₹250000000 दिए गए पोषण अभियान के तहत 415 करोड़ पर करते हैं महिला शक्ति केंद्र अली ₹320000000 बीमा के लिए 600 करोड़ पर की व्यवस्था की गई है श्रमिक कल्याण के लिए 100 करोड़ मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा के लिए ₹120000000 पोषण अभियान के लिए 415 किलो रुपए महिला शक्ति केंद्रों के लिए ₹320000000 बीमा के लिए 600 करोड़ की व्यवस्था समाचार लिखे जाने तक बजट जारी था