बागेश्वर । जिलाधिकारी विनीत कुमार ने तहसील बागेश्वर एवं तहसील परिसर में स्थित जिला पूर्ति कार्यालय आदि का औचक निरीक्षण कर वहाॅ की व्यवस्थाओं आदि का जायजा लिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान तहसील में स्थापित जनाधार केन्द एवं रिकार्ड रूम एवं विभिन्न पंजिकाओं का निरीक्षण कर विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने तहसील में उपलब्ध आपदा से संबंधित उपकरण, टेलीफोन, फैक्स, रिकार्ड रूम, प्रमाण पत्र कक्ष सहित पटलों का भी निरीक्षण किया तथा सभी पटल सहायकों को निर्देष दिये कि जो भी प्रकरण एवं जो भी जनसमस्यायें प्राप्त होती है उसे समयानुसार निराकरण करें और तहसील से निर्गत किये जाने वाले प्रमाण पत्रों को भी समय से बनाकर लाभार्थियों को उपलब्ध करायें और पंजिकाओं का रख रखाव ठीक ढंग से करने के निर्देष दिये। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को नियमित रूप से कोर्ट लगाने एवं जल्द से जल्द लम्बित मामलों का निस्तार करने के भी निर्देष दिये। उन्होंने एक वर्श से अधिक की अवधि से लम्बित मामलों के त्वरित निस्तारण हेतु आवष्यक कार्यवाही करते हुए जनसमस्याओं का तेजी से निस्तारण करने के निर्देष दिये। इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देष दिये कि तहसील अन्तर्गत समस्त खतौनियों का कम्प्यूटराईजेशन किया जाय तथा जनसामान्य के विभिन्न प्रमाण पत्र आदि को निर्धारित समयानुसार उपलब्ध कराये जाय। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को वसूली को बढ़ाते हुए शतप्रतिशत करने के निर्देश दिये। साथ ही ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारी जो लम्बे समय से अनुपस्थित है या अपने कत्र्यव्यों का पालन नहीं कर रहे है उनके विरूद्ध कठोर अनुषासनात्मक कार्यवाही किये जाने के भी निर्देष दिये। तद्पष्चात जिलाधिकारी द्वारा माॅडल रिकार्ड रूम का भी निरीक्षण किया गया। इस संबंध में उन्होंने इसके निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कर इसे संचालित करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने तहसील परिसर में स्थित सरकारी आवस के जर्जर अवस्था के संबंध में उप जिलाधिकारी को निर्देषित करते हुए कहा कि वे इनके पुर्ननिर्माण के संबंध में विस्तृत आगणन तैयार कर उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें ताकि उसके अनुरूप आवष्यक कार्यवाही की जा सके। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति कार्यालय का निरीक्षण कर जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देषित करते हुए कहा कि वे राषन कार्ड से संबंधित विभिन्न षिकायतों का निस्तारण तदोपरंत से करना सुनिष्चित करें साथ ही आवेदनकर्ता को निर्धारित समयावधि में नवीन या संषोधित राषन कार्ड भी उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें। इस कार्य के लिए उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में कैम्प आदि का आयोजन करने के निर्देश दिये ताकि जनसामान्य को सुविधाजनक रूप में राशन कार्ड से संबंधित सुविधायें उपलब्ध हो सके। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने तहसील के विभिन्न पंजिकायें एवं विभिन्न व्यवस्थायें एवं तहसील परिसर में स्थित सरकारी कार्यालयों के रखरखाव पर संतोश व्यक्त करते हुए इसे और जनोन्मुख बनाने के निर्देष दिये। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी बागेष्वर योगेन्द्र सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, तहसीलदार नवाजिष खलीक, नायब तहसीलदार दीपिका आर्या सहित संबंधित पटल के अधिकारी एवं कर्मचारी आदि मौजूद रहें।